Friday, Apr 19 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सवा करोड़ परिवारों को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा निर्वाचन में मध्यप्रदेश के प्रत्‍येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो निर्वाचन से पूर्व मध्‍यप्रदेश के लगभग एक करोड़ 25 लाख परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूल लेवल ऑफिसर) के माध्‍यम से वितरित की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने आज 'मतदाता मार्गदर्शिका' (वोटर गाईड) का विमोचन किया। यह वोटर गाइड प्रदेश में होने वाले चार चरण के निर्वाचन को देखते हुए चार पृथक-पृथक रंगों में प्रकाशित की गई है। सु‍व्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्‍वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये 'मतदाता मार्गदर्शिका' का वितरण किया जाएगा।
'मतदाता मार्गदर्शिका' के माध्‍यम से मतदाताओं को विभिन्‍न जान‍कारियां प्राप्‍त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्‍यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ई.व्‍ही.एम. और व्‍ही.व्‍ही.पैट के माध्‍यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध सुविधाएँ, मतदान केन्‍द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्‍तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्‍ध व्‍यवस्‍थाएँ - वेबसाइट, टोल फ्री नम्‍बर इत्‍यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।
बघेल
वार्ता
image