Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेलवे ने शुरु कीं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेल प्रशासन ने गर्मियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेलगाड़ियां शुरु की हैं।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 01019 और 02108 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 82101 और 82102 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 01133 और 02062 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बरौनी-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस एवं 01023 और 01024 लोकमान्यतिलक टर्मिनस- गोरखपुर- लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है।
मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 11 अप्रैल से चार जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार को एवं 02108 लखनऊ-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक हर शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 82101 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-वाराणसी सुविधा वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस आठ अप्रैल से एक जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। वहीं 82102 वाराणसी-लोकमान्यतिलक टर्मिनस सुविधा वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस नौ अप्रैल से दो जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी।
इसी तरह 01133 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बरोनी सुविधा वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस 11 अप्रैल से चार जुलाई तक हर गुरुवार को और 02062 बरोनी-लोकमान्यतिलक टर्मिनस सुविधा वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक हर शुक्रवार को पटरियों पर दौड़ेगी। वहीं 01023 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को और 01024 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस वातानुकूलित स्पेशल एक्सप्रेस 14 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार चलेगी।
गरिमा
वार्ता
image