Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लेखापाल पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया

इंदौर, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज शिक्षा विभाग के एक लेखापाल को सेवानिवृत एक शिक्षक से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक एस एस सराफ ने बताया कि 27 मार्च को कमल किशोर सोनी ने एक लिखित शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि वे 30 जून 2018 को शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुये थे। उनके सेवाकाल के 207 दिन के अर्जित अवकाश की प्राप्त राशि 4 लाख 71 हजार रूपये अदा करने के एवज में विभाग का लेखपाल मुकेश वर्मा उनसे डेढ़ लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत की जांच में सही पाये जाने पर आज मुकेश वर्मा को श्री सोनी से 50 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। मुकेश वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदरिया में पदस्थ बताये जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सं बघेल
वार्ता
image