Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जमानत राशि के लिए सिक्कों की गिनती में निर्वाचन कर्मियों को छूटा पसीना

दुर्ग 02 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा से आजाद जनता पार्टी का उम्मीदवार जमानत राशि बड़े बड़े मटकों में सिक्के भरकर नामांकन पत्र जमा करने पहुंचा। पांच पांच के सिक्कों की गिनती में निर्वाचन कर्मियों को पसीना छूट गया।
दुर्ग कलेक्टोरेट में डौंडी लोहारा ब्लॉक के स्वतंत्र तिवारी ने आजाद जनता पार्टी की ओर से आज अपना नामांकन दाखिल किया। इनके नामांकन में खास बात यह रही कि इन्होंने जमानत राशि सिक्कों में जमा की। मटकों में पांच पांच रुपए के सिक्कों को भरकर ले आए।इस प्रकार प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करना अधिकारियों के लिए महंगा पड़ा। सिक्कों को गिनने में अधिकारियों का पसीना छूट गया।
उम्मीदवार स्वतंत्र तिवारी ने चर्चा के दौरान बताया कि गांव के लोगों ने इनका समर्थन कर इनके नामाकंन के लिए राशि जुटाई। लोगों ने पांच पांच रुपए जमा कर उन्हें चुनाव लडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
इस संसदीय सीट पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।यहां पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा।
संवाद.साहू
वार्ता
image