Friday, Apr 26 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


80 लोगों से 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो भाई गिरफ्तार

बड़वानी, 2 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी में पुलिस ने अंगूठे का निशान लेकर और आधार कार्ड के माध्यम से करीब 80 लोगों के बैंक खातों से दस लाख रूपये से अधिक की राशि निकालने के आरोप में गिरोह के सरगना और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया ने आज बताया कि धोखे से लोगों के अंगूठे का निशान अौर आधार कार्ड लेकर लगभग 80 लोगों के बैंक खातों से दस लाख रुपये से अधिक की रकम निकालने के आरोप में धार जिले के निसरपुर निवासी भरत कुमरावत और उसके भाई धर्मेंद्र कुमरावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास अंगूठे की छाप लगे कार्ड, लैपटॉप, मिनी एटीएम मशीन, फिंगरप्रिंट, बायोमैट्रिक मशीन, मोबाइल, 100 से अधिक सिम और तीन लाख नब्बे हजार रूपये बरामद किये गये हैं।
यह आरोपी लोगों के अंगूठे की छाप और आधार कार्ड नंबर की सहायता से विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजते थे। इसके बाद कियोस्क सेंटर जाकर राशि खाते से निकाली जाती थी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image