Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गंदे पानी से बनने वाले बर्फ पर पाबंदी

उज्जैन, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग में गर्मी के दिनो में गंदे पानी से बनने वाली बर्फ पर पाबंदी लगाने के साथ खाध विभाग से इसकी जांच करने की कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
पिछले दिनों मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने समूचे संभाग में गंदे पानी से बनने वाले बर्फ पर पाबंदी लगाने एवं खाद्य विभाग के तहत कार्यवाही की मांग करते हुए न्यास के मनीष सिंह के नेतृत्व में संभागायुक्त को एक पत्र सौंपा था। संभाग के उपायुक्त (राजस्व) ने उज्जैन संभाग ने खाद्य नियंत्रक उज्जैन संभाग को पत्र लिखकर तथ्यों पर जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये थे।
संभागायुक्त से की गई शिकायत में बताया गया कि गंदे पानी से बनी बर्फ धड़ल्ले से बाजार में बिक रही है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है। गन्ने के रस, चुस्की, झम्मक लड्डू, मीठे रंगीन शर्बत पेय पदार्थ में मिलाकर विक्रित किया जा रहा है। आगामी माह में शादियों की भरमार रहेगी एवं अधिक गर्मी होने से आम जन बर्फ का उपयोग करेंगे। 90 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य के लिए इस हानिकारक वर्फ को जिम्मेदार माना गया है।
सं बघेल
वार्ता
image