Friday, Apr 19 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश के 10 पीटीएस में एक साथ नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड

भोपाल 04 अप्रैल (वार्ता) मध्‍यप्रदेश पुलिस के 10 पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल) में कल नव आरक्षकों की एक साथ दीक्षांत परेड आयोजित किया जायेगा।
इसके साथ ही इन ट्रेनिंग स्‍कूलों में प्रशिक्षण ले रहे कुल 6 हजार 268 नव आरक्षक विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने लगभग 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर मध्‍यप्रदेश पुलिस में सेवाएं देने के लिए तैयार हुए सभी नव आरक्षकों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
दीक्षांत परेड के बाद मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्‍य धारा में शामिल हो रहे ये सभी नव आरक्षक लोकसभा चुनाव को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने में अहम योगदान देगें। साथ ही कानून- व्‍यवस्‍था तथा नागरिकों की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
दीक्षांत परेड में पीटीसी इंदौर में 1387 नव आरक्षक शामिल होंगे। इसी प्रकार पीटीएस ति‍घरा ग्‍वालियर में 1260, पीटीएस रीवा में 755, पीटीएस उज्‍जैन में 684, पीटीएस छठवीं वाहिनीं जबलपुर में 436, पीटीएस उमरिया में 426, पीटीएस सागर में 399, पीटीएस पचमढ़ी में 390, पीटीएस आठवीं वाहिनी छिंदवाड़ा में 281 एवं आरएपीटीसी इंदौर की दीक्षांत परेड मे 250 नव आरक्षक दीक्षांत परेड में शामिल होंगे।
नाग
वार्ता
image