Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित सात अधिकारियों को नोटिस

इंदौर, 04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 अन्तर्गत निर्वाचन कार्य में नियुक्त अधिकारियों में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों को निर्वाचन के प्रति गंभीरतापूर्वक लापरवाही मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव के अनुसार 2 अप्रैल 2019 को निर्वाचन के संबंध में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अनुपस्थित सात अधिकारियो को आज कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया है।
श्री जाटव के अनुसार विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार, वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त सुदीप गुप्ता, खनिज शाखा के खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना, नगर निगम के सहायक यंत्री अभय राठौर, सहायक आयुक्त जलज रावत सहायक, सिविल नगरीय प्रशासन विभाग यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री अरूण मेहता ,और सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अभय राजनगांवकर सभी इंदौर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कियाहै।
सं नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image