Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली के चलते गर्मियों में भी नही होगी कटौती

रायपुर 06 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद बिल आधा होने तथा गर्मी की वजह से मांग बढ़ने के बावजूद 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता से गर्मियों में होने वाली आपात कटौती होने के बिल्कुल आसार नही है।
राज्य में विधानसभा चुनावों के बाद पिछले दिसम्बर माह में नई सरकार के गठन के बाद 400 यूनिट तक के बिजली बिल पिछले माह से आधा किए जाने तथा लगातार पारा बढ़ने से गर्मियों की मांग में काफी इजाफा होने के बाद भी सरप्लस बिजली की उपलब्धता बनी रहने से राज्य विद्त कम्पनी के अधिकारी राहत में है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने यूनीवार्ता से बातचीत में स्वीकार किया कि बिजली बिल आधा होने से खपत बढ़ी है,और साथ ही गर्मियों के बढ़ने के साथ ही मांग में और इजाफा हुआ है,फिर भी इस सर्वाधिक मांग के सीजन में भी बिजली को लेकर कतई चिन्तित होने की जरूरत नही है।राज्य में इस समय बिजली की अधितकम मांग 4480 मेगावाट तक पहुंच गई है जबकि उपलब्धता 4630 मेगावाट है।
उन्होने कहा कि राज्य में शहरी एवं ग्रामीण सभी जगहं पर अनवरत 24 घंटे की बिजली की आपूर्ति हो रही है।स्थानीय स्तर पर लाईन की गड़बडियों की वजह से ही कहीं पर कुछ समय के लिए आपूर्ति भले प्रभावित हुई हो।इनका भी राज्य में औसत एक प्रतिशत से कम है।उन्होने बताया कि बिजली बिल आधा करने का लाभ उपभोक्ताओं को अप्रैल माह के देयक के साथ ही मिलने लगा है।
साहू
जारी.वार्ता
image