Friday, Apr 19 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शहीद हरिश्चंद्र पाल का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

भोपाल, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के वीर सपूत और भोपाल निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद हवलदार हरिश्चंद्र पाल का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज यहां सुभाष नगर विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने शहीद श्री पाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी के सल्लभाटा के जंगल मे नक्सलियों के हमले में श्री पाल शहीद हो गए थे। आज उनकी पार्थिव देह उनके निवास पर लाई गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सशस्त्र बल द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। बाद में शहीद श्री पाल की सुभाष नगर विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई। वहां हज़ारों नागरिकों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा के अलावा पुलिस महानिदेशक वी के सिंह, आईजी जयदीप प्रसाद, सीआरपीएफ के आईजी प्रमोद कुमार पांडे, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े, डीआईजी विजय कुमार और इरशाद वली भी विश्रामघाट पर मौजूद थे।
शहीद श्री पाल के निवास पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद आलोक संजर स्थानीय विधायक कृष्णा गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों गणमान्य जनों और भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
बघेल
वार्ता
image