Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सभी ग्राम पंचायतों में स्वीप का एक कार्यक्रम अनिवार्यत: करें–डॉ. खाड़े

भोपाल 8 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों में प्रति सप्ताह स्वीप का एक कार्यक्रम अनिवार्य रुप से आयोजित करने के निर्देश दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा सुदाम खाड़े ने यह निर्देश समय सीमा बैठक में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता संबंधी डिस्प्ले बोर्ड/ फ्लेक्स आदि लगाएं साथ ही जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर निर्वाचन कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स लगाएं।
उन्होंने इपिक कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आयोग के दिशा- निर्देशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे समन्वय और तत्परता के साथ लोकतंत्र के महोत्सव को सफल बनाने में जुट जाएं।
नाग
वार्ता
image