Friday, Apr 19 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लाखों की जेवरात चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

उज्जैन 09 अप्रैल (वार्ता) शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने एक ट्रेन में 12 लाख रुपये के गहने की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बलसाड़-पुरी एक्‍सप्रेस ट्रेन से चुराए गए लगभग 12 लाख रूपये के गहने की चोरी करने वाला आरोपी राजू मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी के पास से चोरी के जेवरात को बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार गत 15 मार्च को बलसाड़-पुरी एक्‍सप्रेस में अशोक नगर ईस्‍ट भुवनेश्‍वर उड़ीसा निवासी डॉ. दीपक रोपरे व उनकी पत्‍नी श्रीमती तनूजा बड़ौदा से भुवनेश्‍वर की यात्रा पर थे। इस ट्रेन के ए-1 कोच की बर्थ नंबर 43 पर यात्रा कर रहीं श्रीमती तनूजा की जब उज्‍जैन से 15 मिनट पहले नींद खुली तो उनका पर्स गायब था, जिसमें लगभग 12 लाख रूपये कीमत के गहने और उनका सेलफोन रखा था।
आरोपी को चोरी किये गए मोबाईल फोन की लोकेशन के आधार पर रेलवे पुलिस की टीम द्वारा बिहार में सीडीआर के आधार पर राजू मिस्‍त्री को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ की जाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
नाग
वार्ता
image