Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना

भोपाल 09 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में तापमान के उतार-चढाव के बीच अगले चौबीस घंटों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने अौर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, गुना, अशोकनगर,
भिंड, मुरैना, विदिशा और राजगढ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बौछारें पडने या बूंदाबांदी
होने का अनुमान है। राजस्थान से मध्यभारत तक एक द्रोणिका भी बनी हुइ्र्र है।
इस बीच प्रदेश में गर्मी के तेवर दिन व दिन तीखे हाेते जा रहे हैं, कहीं कहीं लू चलने के साथ ही तापमान में उतार-चढाव जारी है।
राजधानी भोपाल में कल के मुकाबले आज पारा कुछ उछला। यहां अधिकतम तापमान 40़ 3 डिग्री सेलसियस दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 22़ 4 अंकित हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43़ 5 डिग्री सेलसियस खरगौन में दर्ज हुआ।
नाग
वार्ता
image