Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस के मना करने के बाद भी विधायक गए असुरक्षित रास्ते पर–पुलिस महानिदेशक

रायपुर 09 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने दावा किया है कि पुलिस के मना करने के बाद भी दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक श्री भीमा मंडावी खतरनाक रास्ते पर गए,जिससे नक्सली वारदात को अंजाम दे सके।
श्री अवस्थी ने आज देर शाम यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाने के प्रभारी ने बचेली से कुआकोंडा मार्ग पर विधायक के जाने की सूचना मिलते ही उन्हे फोन कर इस मार्ग से जाने से मना किया।लगभग दो मिनट तक विधायक एवं थाना प्रभारी की फोन पर बात हुई जिसमें थाना प्रभारी ने उन्हे इस मार्ग पर रोड ओपनिंग पार्टी नही होने साथ ही पर्याप्त सुरक्षा नही होने का भी हवाला दिया।
उन्होने बताया कि थाना प्रभारी ने उन्हे यह भी बताया कि रोड ओपनिंग पार्टी एवं पर्याप्त सुरक्षा तत्काल मुहैया करवाना संभव नही है,विधायक इसके वाबजूद उस मार्ग पर आगे बढ़ गए और कुआकोंडा से चार किमी पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।उन्होने बताया कि साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर नक्सली भाग गए।
श्री अवस्थी ने बताया कि श्री मंडावी सुबह नौ बजे तीन वाहनों के सुरक्षा काफिले के साथ निकले थे। उनके साथ जिला पुलिस(डीआरजी) के 50 जवान भी 25 मोटर साईकिलों से रवाना हुए थे।एक बजे वह प्रचार दौऱे से वापस दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय आ गए और डीआरजी प्रभारी को आज का भ्रमण कार्यक्रम खत्म करने की जानकारी दी।जिसके बाद डीआरजी बल वापस लौट गया।
उन्होने बताया कि दोपहर बाद श्री मंडावी तीन सुरक्षा वाहनों के साथ फिर बगैर डीआरजी की अतिरिक्त सुरक्षा के रवाना हो गए। सबसे पहले उन्होने किरन्दुल पार्टी कार्यालय जाकर पार्टीजनों से मुलाकात की।फिर वहां से बचेली से कुआकोंडा मार्ग पर रवाना हुए जहां रास्ते में वारदात हुई।इस हमले में विधायक श्री मंडावी,उनके आरक्षक चालक दंतेश्वर मौर्य,तीन पीएसओ छगन कुलदीप,रामला ओयामी एवं सोमडू कवासी शहीद हो गए।
साहू
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image