Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागौन तस्करी मामले में दो और निलंबित

बैतूल, 11 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम वन मंडल के मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मोहदा रेंज में एक ट्रक सागौन तस्करी के प्रयास और बाद में उसे जलाए जाने के मामले में दो और लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही इस मामले में निलंबित लोगों की संख्या चार हो गई है। हालांकि अब तक ट्रक के मालिक का पता नहीं चल पाया है।
उत्पादन वन मंडल के डीएफओ पुनीत गोयल ने बताया कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए विभाग के रेंजर आर के कटारे और एक नाकेदार को निलंबित किया गया है।
मोहदा रेंज की चिल्लौर बीट में उत्पादन वन मंडल सागौन कटाई कर रहा था। इसी दौरान सागौन तस्करों ने एक ट्रक में आधा सैंकड़ा से अधिक सागौन के लट्ठे भर लिए और उनकी तस्करी का प्रयास किया गया। दो अप्रैल की सुबह जब सागौन से भरे ट्रक को जंगल से बाहर ले जाया जा रहा था तभी वह खराब हो गया। चोरी पकड़ी जाने की आशंका के कारण तस्करों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रक और उसमें भरा सागौन जल कर खाक हो गया। वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई, लेकिन दो दर्जन लट्ठे ही बच पाए थे।
सं गरिमा
वार्ता
image