Friday, Apr 26 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में प्रचंड गर्मी से सामान्य जनजीवन बेहाल

भोपाल 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाएं और आग उगलते सूरज ने मघ्यप्रदेश में सामान्य
जनजीवन को बेहाल कर दिया है। प्रदेश में लगभग सभी स्थानों में पारा चालीस डिग्री से ऊपर चल रहा और रातें भी तप
रही है। कहीं कहीं लू का प्रभाव भी है। खरगौन में आज दूसरे दिन भी पारा 45 डिग्री पर टिका रहा।
प्रचंड गर्मी और झुलसाती हवाओं के कारण इंदौर तथा जबलपुर में जिला प्रशासन ने समस्त विद्यालयों का समय 15 अप्रैल से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। झीलों की नगरी भोपाल में वनविहार राष्टीय पार्क में वन्यजीवों को गर्मी से राहत के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।
गर्मी के तीखे तेवर और चिलचिलाती घूप से राजधानी भोपाल का भी सामान्य जनजीवन बेहाल है। दोपहर में सडकों पर लोगों की आवाजाही भी कम दिखने लगी है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर है ।
भोपाल में आज लगातार दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 41़ 7 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3़ 5
डिग्री ज्यादा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2़ 5 डिग्री अघिक 24़ 2 डिग्री सेलसियस अंकित हुआ है ।
खजुराहो में 43़ 6, नोगांव 43़ 3, दमाेह 42़ 8 तथा बैतूल, धार, झाबुआ, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, आैर राजगढ सहित अनेक शहरों में पारा 42 डिग्री से ऊपर चल रहा है ।
प्रदेश में सबसे अघिक तापमान 45 डिग्री सेलसियस खरगौन में लगातार दूसरे दिन भी कायम रहा। यहां कल से लू का
प्रभाव जारी है। जबलपुर और सागर संभाग में कल कहीं कहीे बंदाबांदी हुई। अमरवाडा में 10 मिलीमीटर वषार्र हुई ।
विभाग ने अगले चौबीस धंटों के दौरान इंदौर और उज्जैन संभागों में कहीे कहीं लू चलने की तथा ग्वालियर, जबलपुर, गुना, शहडोल, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर और पन्ना जिलों में कहीं कहीं धूल भरी आंधी चलने और गरज चमक के बौछारें पडने की संभावना व्यक्त की है ।
भोपाल में भी गरज चमक के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है ।
व्यास
वार्ता
image