Friday, Apr 19 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंद्रावती नदी के जल संकट के समाधान की मांग को लेकर आंदोलन

जगदलपुर,19 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में इंद्रावती नदी के जल संकट के समाधान की मांग को लेकर एक एनजीओ 20 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगा।
एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) दंडक दल के संस्थापक सदस्य अविनाश प्रसाद ने आज बताया कि आंदोलन के पहले चरण में दंडक दल के सदस्य जनता को साथ लेकर नदी के पानी में खडे हो कर सत्याग्रह करेंगे। आंदाेलन का अगला चरण इसके बाद तय होगा।
उन्होंने बताया कि करीब 20 वर्षो से छत्तीसगढ और ओडिशा के बीच इंद्रावती नदी के पानी पर हक को लेकर विवाद चल रहा है इसके बावजूद अब तक कोई निर्णयक फैसला न आने की वजह से ग्रीष्मऋतु में बस्तर में नदी सूख जाती है और विख्यात जल प्रपात चित्रकोट में भी पानी गिरना बंद हो जाता है। इस बार तो नदी में पानी का संकट और ज्यादा हो गया है।
उन्होंने बताया कि जगदलपुर के करीब एक लाख 25 हजार लाेगों की प्यास इंद्रावती नदी ही बुझा रही है। इसके अलावा आसपास के करीब 200 गांव भी इसी नदी पर आश्रित है।
करीम़ व्यास
वार्ता
image