Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बालक की ईमानदारी देख कलेक्टर ने उसे किया पुरस्कृत

उमरिया, 22 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर ने एक 14 वर्षीय बालक की ईमानदारी को देखते हुए ,उसे आज पुरस्कृत किया। पुरस्कार में महात्मा गांधी के जीवन से संबधित पुस्तक और एक कलम भेंट किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उमरिया रेल्वे स्टेशन के पास बालक सुमित मिश्रा को गत सप्ताह एक पर्स मिला जिसमें नगद राशि और कुछ कागजात थे। बालक वह पर्स लेकर सीधा कोतवाली पहुंच गया जहां उसने उस पर्स को प्रधान आरक्षक रावेंद्र तिवारी को सुपुर्द किया।
प्रधान आरक्षक श्री तिवारी ने पर्स की जांच की जिसमें 1482 रूपये और कुछ दास्तावेज थे। यह पर्स पारस सोनी निवासी पुराना पड़ाव, उमरिया का था। पुलिस ने उनसे संर्पक कर पर्स उनकों सौंप दिया। बालक की ईमानदारी की जानकारी जब जिला कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को मिली तो उन्होंने बालक से मिलने की इच्छा जाहिर की ।
कलेक्टर ने कहा कि ईमानदारी ,चरित्र , वफादारी एवं प्रेम सफलता की आधारशिला है। वहीं बालक सुमित मिश्रा ने भी कलेक्टर से पुरुस्कृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
सं व्यास प्रसाद
वार्ता
image