Friday, Apr 19 2024 | Time 06:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजनीतिक दल का प्रचार करने वाले शिक्षक की नौकरी गई

बैकुंठपुर 22 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक शिक्षक को खुलेआम कांग्रेस का प्रचार करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी नौकरी चली गई।जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उसे कार्यमुक्त कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमका में विद्या मितान के पद पर पदस्थ रूपेश कुमार जायसवाल की तस्वीरें बीते दिवस कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।जिसके बाद इसकी खबर मीडिया में प्रकाशित हुई थी।
मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा इसके बाद जांच में पाया गया कि रूपेश उर्फ राहुल जायसवाल ने 16 अप्रैल को टेडमा साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार किया गया है,जो कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उल्लंघन है।
जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रूपेश कुमार जायसवाल को कार्य से मुक्त कर दिया है।
संवाद.साहू
वार्ता
image