Friday, Apr 19 2024 | Time 09:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हबीबगंज-उधना-हबीबगंज ए.सी.स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त

भाेपाल, 01 मई (वार्ता) रेलवे ने हबीबगंज और उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक ए़ सी स्पेशल एक्सप्रेस को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 01668/01667 हबीबगंज-उधना-हबीबगंज साप्ताहिक ए.सी. स्पेशल एक्सप्रेस को दिनांक 06 मई से 02 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर-झाॅंसी रेल खण्ड के बीच रायरू स्टेशन पर इलेक्ट्राॅनिक इंटरलाकिंग सहित न्यू गुडस शेड को चालू करने के लिये 18 मई से 30 मई तक नाॅन-इंटरलाकिंग कार्य किया जायेगा। इसके चलते 16 गाड़ियों को निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 12645 अर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 मई एवं 25 मई को, गाड़ी संख्या 12646 निजामुद्दीन-अर्नाकुलम एक्सप्रेस 21 मई एवं 28 मई को, गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 मई से 27 मई तक, गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 19 मई से 29 मई तक निरस्त रहेगी।
इसी तरह रेलवे ने गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 मई एवं 28 मई को, गाड़ी संख्या 12148 निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस 23 मई एवं 30 मई को, गाड़ी संख्या 12643 त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 मई एवं 28 मई को, गाड़ी संख्या 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 24 मई एवं 31 मई को, गाड़ी संख्या 12781 मैसूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 मई एवं 24 मई को, गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 20 मई एवं 27 मई को, गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 मई एवं 25 मई को, गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस, 20 मई एवं 27 मई को निरस्त किया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image