Friday, Apr 19 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहन फूंके

जगदलपुर, 06 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कल देर शाम नक्सलियों ने सड़क निर्माण में संलग्र आठ वाहनों को आग लगा दी और निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिकों एवं वाहन चालकों से मारपीट की और उन्हें धमकी देकर भगा दिया।
पुलिस के मुताबिक गोलापल्ली से करीब 10 किमी दूर वेंजलवाही में बीजापुर की मेसर्स शिवशक्ति इंजीनियर वर्क्स कंपनी सड़क निर्माण के कार्य में लगी हुई है। ये सड़क निर्माण कार्य बिना पुलिस सुरक्षा के चल रहा था। इस स्थल पर ग्रामीणों की वेषभूषा में दर्जन भर नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने सबसे पहले कार्यरत श्रमिकों एवं वाहन चालकों को मारपीट कर भगा दिया तत्पश्चात दो ट्रेक्टर, दो हाईवा और चार पोकलेन वाहन के डीजल टेंक फोड़कर उनमें आग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने वाहनों में आगजनी की पृष्टि की है, साथ ही कहा कि आरोपी नक्सलियों की तलाश करने पुलिस बल भेजा गया है।
करीम व्यास प्रसाद
वार्ता
image