Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आनंदीबेन ने माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

धमतरी, 07 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने आज देवी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा-अर्चना प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की।
श्रीमती पटेल सबसे पहले सुबह धमतरी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 पहुंचीं, जहां पर नौनिहाल बच्चों से मुखातिब होकर उनसे कविता एवं गीत भी सुना तथा सभी बच्चों को अपने हाथों से चाॅकलेट एवं फल भी दिये। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों के लिए फस्र्ट एड बाॅक्स भी सौंपा। नौनिहालों से बातचीत कर उनकी रूचि के बारे में भी पूछा, जिस पर नौनिहालों ने बेबाकी से जवाब दिया।
इसके अलावा रसोई कक्ष तथा भण्डार का भी निरीक्षण किया, जहां रेडी टू ईट फूड पैकेट का निरीक्षण किया तथा सामग्रियों के व्यवस्थित ढंग से रखरखाव के संबंध में संतुष्टि जाहिर की। ग्राम गुजरा में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड, बाह्य रोगी कक्ष, नवजात शिशु इकाई, जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण एवं अवलोकन कर वहां भर्ती किए गए मरीजों से संक्षिप्त चर्चा की।
इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर पहुंचकर लोगों से रुबरु हुई।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image