Friday, Mar 29 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस इंटर्नशिप योजना में 25 मई तक किए जा सकते हैं आवेदन

भोपाल, 10 मई (वार्ता) मेधावी विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के शुरू से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गयी ‘पुलिस इंटर्नशिप योजना’ में 25 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए इच्‍छुक विद्यार्थियों को निर्धारित प्रपत्र में अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन प्रस्‍तुत करना होगा।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस मुख्‍यालय की प्रशिक्षण शाखा द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले के विश्‍वविद्यालय, महाविद्यालय एवं समकक्ष शैक्षणिक संस्‍थानों से संपर्क स्‍थापित कर इंटर्नशिप करने के इच्‍छुक विद्यार्थियों से 25 मई तक आवेदन प्राप्‍त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ‘पुलिस इंटर्नशिप योजना’ पिछले साल से शुरू हुई थी।
चयनित विद्यार्थियों को 6 हफ्ते की इंटर्नशिप कराई जाएगी, जो आगामी 01 जून से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। यह इंटर्नशिप हर जिले के चिन्हित पुलिस थानों में कराई जाएगी। इंटर्नशिप कराने के लिए इंदौर, भोपाल,जबलपुर व ग्‍वालियर जिले के बड़े थानों में 2 से 3 इंटर्न तैनात किए जाएंगे।
बघेल
वार्ता
image