Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऑनलाइन ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

इंदौर, 11 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की अपराध शाखा पुलिस ने मोबाइल कंपनियों के फर्जी अधिकारी बनकर ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता गुड्डू शर्मा निवासी बाणगंगा ने पुलिस को ऑनलाइन ठगी की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी शुभम सिंह मूल निवासी देवास को गिरफ्तार किया है।
शुभम ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह मोबाइल कंपनी का अधिकारी बनकर ग्राहकों को मैसेज और फोन काल कर लाखों रुपये की लाॅटरी खुलने जैसे प्रलोभन देकर उनसे हजारों रुपये विभिन्न प्रकार के शुल्क के नाम पर अपने खाते में जमा कराता आ रहा है।
पुलिस आरोपी शुभम के इस मामले में लिप्त अन्य साथियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यह ठगी करने वाला गिरोह मध्यप्रदेश के कई शहरों इंदौर, नीमच, सागर आदि के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे राजस्थान,छत्तीगढ और उत्तरप्रदेश के भी कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाता रहा है।
सं.व्यास
वार्ता
image