Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दसवीं एवं बारहवीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

भोपाल, 15 मई (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा चालू शिक्षण सत्र के लिए आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के नतीजे आज एक साथ घोषित कर दिए गए। दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बाजी मारी ली।
मंडल द्वारा आज यहां घोषित किए गए नतीजों में दसवीं में 61़ 32 प्रतिशत नियमित तथा 18़ 89 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। परीक्षा में जहां 59़ 15 छात्र उत्तीर्ण हुई, वहीं 63़ 69 नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल रही। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम गत वर्ष के 66़ 54 के मुकाबले 61़ 32 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5़ 22 फीसदी कम रहा। वहीं प्रावीण्य सूची में भी पहले दस स्थानों में छोटे शहरों के परीक्षार्थियों ने जगह बनायी है।
दसवीं कक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम दस स्थानों में सागर के पांच विद्यार्थी जगह बनाने में सफल रहे, वहीं दमोह, मंदसौर, आगरमालवा, बुरहानपुर और उज्जैन के एक-एक विद्यार्थी जगह बना पाए। वहीं बारहवीं की परीक्षा में प्रथम दस स्थानों में सिवनी के दो, रायसेन, खंडवा, नरसिंहपुर, छतरपुर, शाजापुर, भोपाल, राजगढ और सतना के एक-एक विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने में सफल हो सके हैं।
इसी प्रकार बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष 72़ 37 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 30़ 90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इसमें 68़ 94 प्रतिशत छात्र तथा 76़ 31 नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई है। इस वर्ष की परीक्षा में गत वर्ष के 68़ 07 की तुलना में 4़ 20 प्रतिशत अधिक नियमित छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी गत वर्ष के मुकाबले लगभग साढे तीन प्रतिशत अधिक छात्र सफल हुए हैं।
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रुप में आठ लाख 66 हजार 725 तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रुप में 2 लाख 32 हजार 76 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में 5 लाख 85 हजार 759 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रुप में एक लाख 24 हजार 457 परीक्षार्थी में हिस्सा लिया।
वहीं, दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में दिव्यांग छात्र-छात्राएं भी पीछे नहीं रहे। जहां दसवीं में इस श्रेणी के 84़ 70 प्रतिशत छात्र तथा 86़ 67 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। यहां भी छात्राओं ने बाजी बारी। वहीं बारहवीं में इस श्रेणी के जहां 90़ 23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं 97़ 35 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं।
बघेल व्यास
वार्ता
image