Friday, Apr 26 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन

भोपाल 18 मई (वार्ता) रेल प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलकर उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से 20 मई (सोमवार) को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से उज्जैन के लिये गाड़ी संख्या 06061 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी।
इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.,01 पार्सल वान सहित 19 कोच रहेंगे।
नाग
वार्ता
image