Friday, Mar 29 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मूर्तियां का पता न चलने पर पुुुुलिस के विरोध में अनशन

मुरैना, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में आगरा -मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जैन मन्दिर से चोरी हुई तीन अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां पुलिस द्वारा बरामद नहीं किये जाने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने कल से बड़ा जैन मन्दिर के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है जो आज भी जारी है।
समाज सेवी मनोज जैन ने आज यहां बताया कि गत 06 मई को जैन मंदिर (ज्ञानतीर्थ) से अज्ञात चोर रात्रि में अष्टधातु की तीन प्राचीन मूर्तियां आदिनाथ,शांतिनाथ और भगवान महवीर व चांदी के छत्र और नगदी चुरा ले गए थे।पुलिस इस चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
समाज के लोगों ने गत सप्ताह चोरी के विरोध में शहर में एक मौन जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मुरैना के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को दिया था।ज्ञापन में मांग की गई थी कि चोरी हुई मूर्तियां को दो दिन में बरामद नहीं किया गया तो समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा।लेकिन पुलिस इसमें नाकाम रही इसलिये कल से क्रमिक अनशन शुरू किया गया है।
सं.व्यास
वार्ता
image