Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक मोबाइल फोन कम्पनी का अधिकारी गिरफ्तार

इंदौर, 22 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने आज एक प्रतिष्ठित मोबाइल फोन कम्पनी के अधिकारी को फर्जी ईमेल अकाउंट के माध्यम से अपने सहकर्मियों को बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षित आरोपी आनंद ऑस्टेकर को गिरफ्त में लिया है। आनंद एक मोबाइल फोन कम्पनी की विक्रय शाखा में ऊंचे ओहदे पर पदस्थ है। आनंद पर आरोप है कि उसने अपने अधीन कार्यरत एक महिला और पुरुष सहकर्मी के अवैध रिश्तों की मनगढंत कहानी बनाकर कम्पनी के बड़े अधिकारियों को मेल किये। उसने मेल करने के लिये फर्जी नाम से मेल अकाउंट तैयार किये। शिकायत मिलने पर अपराध शाखा ने जांच शुरू की थी।
पुलिस गिरफ्त में आये आनंद ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रहीं है।
सं. व्यास
वार्ता
image