Friday, Apr 19 2024 | Time 14:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


23 मई को मतगणना के लिए रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

भोपाल, 22 मई(वार्ता) लोकसभा निर्वाचन के लिए कल 23 मई को हाेने वाली मतगणना से पूर्व भोपाल संसदीय क्षेत्र का आज कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतगणना दल के कर्मचारियों का रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में आयोग के निर्देशानुसार 14- 14 टेबिलों पर मतगणना दल तथा दो- दो दल एआरओ तथा तीन रिजर्व दल इस प्रकार 19 -19 दल, पोस्टल बैलेट गणना तथा टेबूलेशन हेतु दल इस प्रकार लगभग 475 शासकीय सेवकों का रेण्डमाइजेशन किया गया है । इन्हें किस नंबर की टेबल पर गणना हेतु बैठना है इसके निर्धारण के लिए मतगणना दिवस पर प्रात: 5 बजे प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन किया जाएगा।
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए भोपाल जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र क्रमश:बैरसिया में 266 मतदान केन्द्रों के लिए 19 चक्र, भोपाल उत्तर में 291 मतदान केन्द्रों के लिए 21 चक्र, नरेला में 369 मतदान केन्द्रों के लिए 27 चक्र, दक्षिण पश्चिम के 281 मतदान केन्द्रों के लिए 21 चक्र, भोपाल मध्य के 295 मतदान केन्द्रों के लिए 22 चक्र, गोविंदपुरा के 385 मतदान केन्द्रों के लिए 28 चक्र तथा विधानसभा क्षेत्र हुजूर के 366 मतदान केन्द्रों के लिए 27 चक्रों में ईव्हीएम से मतगणना होगी । सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और सबसे अंत में प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपेट की पर्चियों की गणना कर संबंधित ईव्हीएम के मतों से क्रास चेक किया जाएगा । उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी ।

व्यास
वार्ता
image