Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के पांच जिले लू की चपेट में तो अनेक स्थानों पर लू के हालात

भोपाल, 22 मई (वार्ता) पश्चिम से आ रही झुलसाती हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में आज दूसरे दिन भी कम से कम पांच जिलें लू की चपेट में हैं तथा राजधानी भोपाल सहित अनेक शहरों में लू के हालात बने हुए हैं।
चिलचिलाती तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेडों से भोपाल में लू के हालात कायम है, हालांकि कल के मुकाबले यहां तापमान में कुछ कमी अवश्य आयी है। यहां अधिकतम तापमान 43़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा है। इसी तरह रात का तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28़ 6 दर्ज हुआ है।
खरगोन 46 डिग्री के साथ आज भी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। खरगोन के साथ ही खजुराहो 44़ 6, नौगांव 45़ 2, दमोह 45 एवं उमरिया 44़ 6 में लू चल रही है।
इसके अलावा जबलपुर 44़ 4, रीवा 44़ 2, सीधी 44़ 2, खंडवा 44़ 1, रायसेन 44, शाजापुर 43़ 8, सतना 43़ 8, सागर 43़ 8 और गुना 43़ 6, राजगढ़ 43़ 4, होशंगाबाद 43़ 3 और मंडला 43 में लू के हालात हैं।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एस के डे ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि इस बीच पिछले चौबीस घंटों में ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है, लेकिन इससे अगले दो दिन तक भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। जबकि ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी चंबल संभाग एवं टीकमगढ जिलो में कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
भोपाल में तापमान 44 डिग्री तक फिर पहुंच सकता है और रात में भी 28 डिग्री तक तापमान हो सकता है।
व्यास बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image