Friday, Apr 19 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सेगांव में उल्टी-दस्त से पीड़ित लोगों की संख्या डेढ़ सौ पहुंची

खरगोन, 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में दूषित जल के सेवन के चलते एक सप्ताह से अधिक समय में करीब डेढ़ सौ मरीज पीड़ित हो चुके हैं।
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश नीमा ने बताया कि करीब एक हफ्ते में डेढ़ सौ से अधिक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर उपचारित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल स्रोतों के सैंपल में कोई अशुद्धि नहीं पाई गई है किंतु घरों से एकत्रित सैंपल में बैक्टीरिया पाए गए।
उन्होंने बताया कि पेयजल को घरों तक पहुंचाने वाली पाइपलाइन जगह-जगह खराब होने से प्रदूषित जल उसमें मिश्रित हो गया और उक्त घटना हुई।
अधिकृत जानकारी के अनुसार आज पाइप लाइन सुधार का कार्य पूर्ण हो गया है।
डॉ नीमा ने आज हुई एक व्यक्ति की मौत के बारे में बताया कि 72 वर्षीय यह व्यक्ति उल्टी दस्त से उपचारित होकर घर चला गया था, लेकिन किसी अन्य कारण से उसकी मृत्यु हुई है।
सं प्रशांत
वार्ता
image