Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जैन में 12 जून को होगी अखाड़ा परिषद की बैठक

उज्जैन, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में देश में होने वालें कुंभ एवं सिहस्थ जैसे महापर्वें की नीति निर्धारण करने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक अगले माह के दूसरे सप्ताह में यहां आयोजित की जायेगी।

परिषद के मीडिया प्रभारी गोविन्द सोलंकी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि अगले माह 12 जून को नीलगंगा पड़ाव स्थल पर परिषद की बैठक के साथ ही यहां परिषद के देश के पहले केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ होगा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है।
इसके पूर्व परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज 2 जून को भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ को 12 जून को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। इसके अलावा प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एवं प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को भी आमंत्रण देंगे। उन्होने बताया कि नीलगंगा पड़ाव स्थल पर 30 बाय 50 के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है वहीं पड़ाव स्थल पर तार फेंसिंग सहित अन्य कार्य संपन्न हो चुके हैं।
सं.व्यास
वार्ता
image