Friday, Mar 29 2024 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश पुलिस ने लिया तंबाकू निषेध का संकल्प

भोपाल, 30 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश पुलिस भी प्रदेश भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाएगी।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने पुलिस की सभी इकाइयों को तंबाकू निषेध का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस अमले को हिदायत दी है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस से 24 घंटे तक तम्‍बाकू का उपयोग न कर प्रदेश को तम्‍बाकू सेवन मुक्‍त बनाने का संदेश दें।
उन्होंने पुलिस जवानों से कहा है कि पुलिस की ड्यूटी स्‍वस्‍थ और शारीरिक रूप से मजबूत रहकर ही संभव है। इसलिए तम्‍बाकू को पूर्णत: त्‍याग दें। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा शुरू किए गए तंबाकू निषेध अभियान में सहभागी बनें। इस अभियान की शुरुआत इस लक्ष्य के साथ की गई है कि भविष्य में देश व प्रदेश में तंबाकू का सेवन पूर्णतः बंद हो।
नाग
वार्ता
image