Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रचंड गर्मी से मध्यप्रदेश को अगले दो दिन तक राहत नहीं

भोपाल, 30 मई (वार्ता) प्रचंड गर्मी और तीव्र लू की चपेट में आया मध्यप्रदेश आज लगातार चौथे दिन भी भट्टी की तरह तपता रहा। प्रदेश में अगले दो दिन तक भीषण ताप से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
राजधानी भोपाल में आज अधिकतम तापमान 0़ 1 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 44़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। रात का भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30़ 4 अंकित हुआ है। यहां दिन और रात भट्टी के समान तप रहे हैं। आंशिक बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन लोग बेचैन रहे। शिवपुरी में भी बूंदाबांदी हुई है।
दूसरी ओर खजुराहो 47़ 5 तथा ग्वालियर और नौगांव 47़ 2 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश के सबसे गर्म शहर के रुप में दर्ज हुए हैं, जहां तीव्रतम लू का प्रभाव है।
इसके अलावा बुरहानपुर में 46़ 1, रीवा में 45़ 6, रायसेन में 45़ 4, सतना 45़ 3, गुना 45़ 2, राजगढ़ 45़ 1, दमोह एवं शाजापुर 45, सीधी 44़ 8, टीकमगढ़ 44़ 7, खंडवा एवं उमरिया 44़ 5, सागर एवं जबलपुर 44़ 4, होशंगाबाद 44़ 1, मंडला एवं शिवपुरी 44, उज्जैन 43़ 8 तथा छिंदवाड़ा, बैतूल और धार में भी तापमान 43 डिग्री के ऊपर रहा।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी ने “यूनीवार्ता” को बताया कि अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना बहुत ही कम है।
अगले चौबीस घंटों के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों, रीवा, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, खरगोन, राजगढ़, रायसेन और छतपुर में लू चलने की संभावना है।
इसी के साथ नीमच, मंदसौर, शिवपुर, श्योपुर, ग्वालियर, उमरिया, शहडोल, मंडला और पन्ना जिलों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकता है।
भोपाल में मौसम शुष्क और आंशिक मेद्यमय रह सकता है।
व्यास नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image