Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो मासूम बच्चों को गर्म लोहे से दागने पर आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शहडोल जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों को गर्म लोहे की सरिया से दागने के मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है।
आयोग द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने गोहपारू थाना क्षेत्र के खैरवहा गांव में महज नौ दिन के नवजात शिशु को बेरहमों ने अंधविश्वास के फेर में गर्म लोहे से दागने तथा सिंहपुर थाना क्षेत्र के दूधी गांव में पांच माह की कुपोषित बच्ची को उसके परिजनों द्वारा लोहे की छड़ से पेट और पीठ में दागने पर बच्ची की मौत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, शहडोल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही ऐसे अंधविश्वास की रोकथाम के लिये जिले में किये गये जनजागरूकता के प्रयासों की भी जानकारी मांगी है।
नाग
वार्ता
image