Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नर्मदा घाटी विकास योजनाएँ समय-सीमा में पूरी करें: रेड्डी

भोपाल, 31 मई (वार्ता) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के नव-नियुक्त उपाध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी ने कहा कि प्राधिकरण की निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।
श्री रेड्डी आज नर्मदा भवन में प्राधिकरण मुख्यालय तथा मैदानी संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्य-योजना बनाकर उस पर अमल किया जाये। साथ ही निर्मित योजनाओं की सिंचाई क्षमता का शत-प्रतिशत उपयोग करने पर ध्यान दिया जाए तथा प्रस्तावित योजनाओं के लिये निर्माण पूर्व की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करें और वित्तीय आवश्यकताओं की समयबद्ध योजना बनायें। प्राधिकरण के निर्माणाधीन कार्यों की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के लिये सतत् मानिटरिंग किया जाना चाहिए।
प्राधिकरण के सदस्य अभियांत्रिकी आर.पी.मालवीय ने बताया कि सिंचाई योजनाओं से वर्ष 2018-19 में नर्मदा घाटी के 5 लाख 70 हजार हेक्टेयर रकबे को सिंचाई जल उपलब्ध कराया गया। मालवांचल में सिंचाई की महत्वाकांक्षी परियोजना नर्मदा-मालवा-गम्भीर का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। नर्मदा-क्षिप्रा पाईप लाईन योजना भी तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है।
संचालक (पुनर्वास) संजय गुप्ता ने इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर परियोजना के साथ अंतर्राज्यीय सरदार सरोवर परियोजना से संबंधित पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image