Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के जबलपुर में गर्मी ने तोड़ा 120 साल का रिकार्ड

भोपाल, 31 मई (वार्ता) भट्टी की तरह तप रहे मध्यप्रदेश के जबलपुर में तापमान के आज 46़ 8 डिग्री पर पहुंचते 120 वर्ष का रिकार्ड टूट गया है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने “यूनीवार्ता” को बताया कि इसके पूर्व वर्ष 1900 में इससे कुछ ही कम तापमान दर्ज हुआ था। उसके बाद पैसठ साल पहले 20 मई 1954 को जबलपुर में 46़ 7 डिग्री तक पारा पहुंचा था।
राजधानी भोपाल में भी आज इस मौसम का सर्वाधिक 44़ 4 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। इसके पूर्व 31 मई 2014 को इससे कुछ ही ज्यादा 44़ 5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
जबलपुर के साथ ही रीवा में भी 46़ 8 तथा खजुराहो और दमोह में 46़ 4 और नौगांव में 46 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।
प्रदेश के अन्य शहरों सीधी में 45़ 8, सतना 45़ 7, खरगोन और उमरिया में 45़ 5, ग्वालियर, सागर एवं रायसेन में
45़ 2, होशंगाबाद में 45़ 1, श्योपुर में 44़ 6, राजगढ़ में 44़ 5, छिंदवाड़ा में 44़ 2, खंडवा में 44़ 1 और मंडला में 44 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। इसके अलावा अन्य कई शहरों में 44 और 43 के बीच तापमान रहा।
श्री सरवटे ने बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से आ रही अत्यधिक गर्म हवाओं के कारण मध्यप्रदेश बुरी तरह तप रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक दो दिन और गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद बहुत कम है।
अगले चौबीस घंटों में छतरपुर, सागर, दमोह और खरगोन जिलों में तीव्र लू चलने तथा ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों तथा टीकमगढ़ एवं पन्ना जिलों में लू चलने की संभावना है।
इसी के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग तथा अनूपपुर, डिंडौरी, शहडोल, मंडला, सिवनी एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चलने के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकती है।
भोपाल में भी अगले 24 घंटों में लू चल सकती है तथा हवा की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना है। दोपहर बाद हल्के बादल छाने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को गर्मी और लू से बचान के लिए घर से बाहर निकलने से पूर्व सूती वस्त्र पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने, सूर्य की सीधी किरणों से बचने तथा सिर पर गमछा बांधने या टोपी पहनने की सलाह दी है।
व्यास नाग
वार्ता
image