Friday, Mar 29 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तेज गर्मी से मध्यप्रदेश को अगले दो दिन तक राहत नहीं

भोपाल, 01 जून (वार्ता) चिलचिलाती तेज गर्मी और तीव्र लू की चपेट में आया मध्यप्रदेश आज लगातार छठे दिन भी भट्टी की तरह ही तपा। फिलहाल प्रदेश में यह स्थिति दो दिन तक रहने की आशंका है।
राजधानी भोपाल में आज अधिकतम तापमान 44़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। रात का तापमान 26 डिग्री अंकित हुआ है। यहां दिन और रात गर्मी से लोग बेहाल है।
दूसरी ओर नौगांव 47़ 0 तथा खजुराहो 46़ 8 और ग्वालियर 46़ 6 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश के सबसे गर्म शहर के रुप में दर्ज हुए हैं, जहां तीव्रतम लू का प्रभाव है।
इसके अलावा दमोह में 46़ 5, रीवा 45़ 6, खरगोन, टीकमगढ और शिवपुरी में 45़ 0, सीधी 44़ 8, उमरिया 44़ 5 सतना 44़ 5, रायसेन 44़ 6, राजगढ़ 44़ 4, मंडला 43़ 6, सागर 43़ 6, होशंगाबाद 43़ 3, खंडवा 43़ 1, इंदौर 41़ 5, जबलपुर 44़ 1 रहा।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिन तक मध्यप्रदेश को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना कम है।
अगले चौबीस घंटों के दौरान जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, रीवा, सतना, सीधी, टीकमगढ़, और छतरपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश या धूल भरी तेज हवाओं के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकती है।
इसी के साथ राज्य के रीवा संगाग के जिलों के अलावा ग्वालियर, चंबल, सागर, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, खंडवा और शाजापुर जिले में लू की स्थिति की आशंका है। भोपाल में मौसम शुष्क और आंशिक मेद्यमय रह सकता है।
नाग
वार्ता
image