Friday, Apr 19 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जरूरतमंदों को समय पर मिले योजनाओं का लाभ :पटेल

भोपाल, 01 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को समय-सीमा में प्राप्त होना चाहिए।
श्री पटेल आज मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के कार्यो में गति लाने के लिये सरपंचों को 15 लाख तक लागत के कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति तथा 30 लाख तक लागत के कार्य पंचायत क्षेत्र में कराने के अधिकार दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में सभी कार्य स्थानीय लोगों की निगरानी में कराये जायें। साथ ही शत्-प्रतिशत ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूहों को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।
नाग
वार्ता
image