Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संजय गांधी ताप विद्दुत परियोजना की दो इकाई ठप

उमरिया, 01 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना में अचानक तकनीकी खराबी के कारण दो विद्युत इकाई ठप हो जाने से परियोजना से कुल 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है।
परियोजना सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को 210 मेगावाट क्षमता की एक इकाई और आज 210 मेगावाट क्षमता की एक इकाई में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हैं। दो इकाई बंद होने से परियोजना में कुल 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर श्रमिक सूत्रों का कहना है कि कोयले का स्टाक कम होने से प्रबंधन ने इकाई क्रमांक एक और चार को बंद कर दिया है। परियोजना के पास मात्र दो दिन के लिये 35 हजार टन कोयला स्टॉक में है। सूत्रों ने बताया कि परियोजना को फुल लोड पर लगभग 20 हजार टन कोयला प्रतिदिन पांचों इकाई में विद्दुत उत्पादन के लिए लगता है और अगर कम उत्पादन किया जाता है तो 15 हजार टन प्रति दिन की खपत है।
भीषण गर्मी में प्रदेश की सभी विद्युत परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन कम होने और खपत ज्यादा होने से विद्युत संकट उत्पन्न होने की आशंका है।
सं प्रशांत
वार्ता
image