Friday, Apr 19 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गुना में सीजन का सबसे अधिकतम तापमान

गुना, 03 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले में नौतपा के खत्म होने के बाद भी प्रचंड गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज पारे ने एक डिग्री की छलांग और लगा दी है जिसके चलते सीजन का सबसे अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया।
जून की शुरूआत में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा तप रहा है और शरीर पर त्वचा में जलन पडऩे वाली गर्मी से लोग बेहाल हो गए है। दिनभर गर्म लपटों के साथ ही रात को उमस पीछा नहीं छोड़ रही। कूलर, पंखें भी साथ नहीं दे रहे। नौपता के पहले दिन पारा 42.1 रिकार्ड हुआ था। इसके बाद 43 से 44 और 45 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बना रहा। अब तक के इन तीन दिनों के दौरान तापमान 45 डिग्री पार होकर रविवार को 46 और आज 47 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और तेज होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गर्म हवा और लू चलने की संभावना है। इस भीषण गर्मी में लोग पसीना के मारे तरवतर हो गए।
नाग
वार्ता
image