Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उपसरपंच की मौत के बाद तनाव की स्थिति

श्योपुर, 04 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक डंपर चालक द्वारा एक उपसरपंच को रौंदने के बाद ग्रामीणों ने चालक के साथ मारपीट करने के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
आवदा पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर शाम सलमान्या गांव के उपसरपंच यदुराज सिंह जाट अपने गांव जा रहे थे। आरोप है कि तभी गिट्टी से भरे एक डंपर चालक ने जानबूझ कर उनकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दी, जिससे वे करीब एक किलोमीटर दूर तक डंपर के साथ घिसटते हुए चले गए। उपसरपंच की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण जब चालक की तलाश करने लगे, तो वह कंपनी के कार्यालय में सोते हुए पाया गया। ये देख कर गुस्साए लोगों ने क्रेशर पर धावा बोलकर चालक को जमकर पीटा और वहां खड़े चार डंपर व दो मशीनों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने गुस्से में दो थानों बड़ोदा व आवदा की पुलिस को भी खदेड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भारी सुरक्षा बल के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले आवदा थाना प्रभारी विकास सिंह तोमर को निलंबित कर दिया। तनाव को देखते हुए आसपास के सारे क्रेशर प्रशासन ने बंद करा दिए है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सं गरिमा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image