Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस की समय सारणी में परिवर्तन

भोपाल 04 (वार्ता) रेल प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये जबलपुर से सोमनाथ तक चलने वाली गाड़ी के चलने के दिनों में परिवर्तन किया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने 01 जुलाई से 20 सितंबर तक गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी) एवं गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) के चलने के दिनो में परिवर्तन किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार 01 जुलाई से 19 सितंबर तक की अवधि में 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी) प्रत्येक शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कटनी मुरवाड़ा-बीना-भोपाल होकर चलेगी एवं रास्ते में जबलपुर-भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) को प्रदत्त सभी हाल्ट (ठहराव) पर रूकेगी। इसी प्रकार 01 जुलाई से 20 सितंबर तक की अवधि में 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया बीना) प्रत्येक शनिवार को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी एवं रास्ते में जबलपुर-भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर- सोमनाथ एक्सप्रेस (वाया इटारसी) को प्रदत्त सभी हाल्ट (ठहराव) पर रूकेगी।
नाग
वार्ता
image