Friday, Apr 19 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जनजातीय संग्रहालय स्थापना दिवस पर 5 दिवसीय कार्यक्रम

भोपाल, 04 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय संग्रहालय स्थापना की छठवीं वर्षगाँठ 6 से 10 जून तक समारोहपूर्वक मनायी जायेगी।
संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ 6 जून को जनजातीय संग्रहालय में समारोह का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री नव-निर्मित पुस्तकालय, प्रदर्शनी दीर्घा 'लिखन्दरा' और अभिव्यक्ति केन्द्र 'परधौनी' का लोकार्पण भी करेंगी। शुभारंभ कार्यक्रम में कोलकाता की ममता शंकर द्वारा निर्देशित 'शबरी' नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति होगी। जनजातीय जीवन देशज ज्ञान परम्परा पर आधारित कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से होंगे।
दूसरे दिन 7 जून को शाम 7 बजे से मध्यप्रदेश के जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद प्रयागराज की सुषमा शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक 'शबरी की प्रतीक्षा' का मंचन होगा। आठ और 9 जून को शाम 7 बजे से मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति होगी। दस जून को शाम 7 बजे से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों द्वारा जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
वर्षगाँठ समारोह के दौरान जनजातीय जीवन, देशज ज्ञान, परम्परा और सौंदर्यबोध पर केन्द्रित कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। ये सभी कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। छह से 10 जून तक होने वाले 'चिन्हारी' में जनजातीय, लोकोपयोगी और अलंकारिक शिल्पों की बिक्री एवं प्रदर्शनी होगी। 'सम्पदा' में जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति और 'स्वाद' में आगंतुक विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।
'लोकराग' में 7 जून को शाम 6 से 7 बजे तक लांगुरिया गायन, 8 जून को पंडवानी, 9 जून को घोवाड़ा गायन और 10 जून को अवधी और भोजपुरी गायन होगा। 'सृजन' कार्यक्रम में संग्रहालय चित्र प्रतियोगिता के पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी, 'शाश्वत' में सौंदर्य सलिला नर्मदा नदी के कथा चित्रों की प्रदर्शनी होगी।
नाग
वार्ता
image