Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तबादला नीति पर सवाल उठाए भाजपा ने

भोपाल, 05 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्यप्रदेश सरकार की तबादला नीति के परिप्रेक्ष्य में आज हमला बोलते हुए कहा कि वह एक तरफ तो कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन की कमी बताती है और दूसरी ओर तबादलों पर काफी धन खर्च किया जा रहा है।
भाजपा की आेर से जारी विज्ञप्ति में प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कल अपनी नयी तबादला नीति घोषित की है। जबकि वह पहले ही काफी पैमाने पर तबादले कर चुकी है। अब वह नीति घोषित कर क्या संदेश देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि राज्य की छह माह पुरानी कांग्रेस सरकार किसान, गरीबों और अन्य हितग्राहियों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है, वहीं तबादलों के नाम पर सरकारी धन व्यय किया जा रहा है। उन्होंने तबादलों की आड़ में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया।
मध्यप्रदेश सरकार ने कल ही 2019 20 के लिए तबादला नीति घोषित की है, जिसके अनुसार पांच जुलाई तक तबादले किए जा सकेंगे। इस नीति में कहा गया है कि राज्य, जिला और तहसील स्तर पर भी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर हो सकेंगे।
प्रशांत
वार्ता
image