Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश के तीन जिलों में क्लाइमेट स्मार्ट विलेज योजना

भोपाल, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के तीन जिलों राजगढ़, सतना और सीहोर के 20-20 गाँव को क्लाइमेट स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किये जाने की योजना पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा संचालित की जायेगी। यह अपने तरह की देश की पहली परियोजना है, जिसमें गाँवों को जलवायु परिवर्तन के विषय के संबंध में तैयार करने के एकीकृत प्रयास किये जायेंगे। योजना में इन गाँवों के किसानों को खेत-तालाब बनाने के लिये अनुदान भी दिया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत किसानों को बाढ़ एवं सूखा सहनशील किस्मों के बीज भी वितरित किये जा रहे हैं। किसानों को खेत की मिट्टी का वैज्ञानिक, तकनीकी विश्लेषण कर उसके आधार पर उर्वरकों के संतुलित उपयोग के संबंध में समझाइश दी जा रही है। किसानों को सौर सिंचाई पम्पों के उपयोग के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इन तीन जिलों के 60 गाँव के किसानों को इस बात के लिये जागृत किया गया कि वे फसल अवशेष को खेतों में न जलायें।
नाग
वार्ता
image