Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीआईएस का एक वैज्ञानिक दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज इंदौर के सांवेर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के एक वैज्ञानिक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीआईएस की भोपाल शाखा में पदस्थ वैज्ञानिक अरुण कुमार शंखवार को सुनील कुमार अजमेरा से दस हजार रुपये लेते यहां के सांवेर में पकड़ा गया। आरोप है कि अरुण बीआईएस द्वारा जारी किये जाने वाले आईएसआई गुणवत्ता मानक लायसेंस के एवज में सुनील से 50 हजार रुपये रिश्वत मांग कर रहा था। सुनील की यहां सांवेर में एक दवा निर्माण इकाई है, जिसे आईएसआई मानक दिये जाने के लिये आवेदन किया था।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी वैज्ञानिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
सं बघेल
वार्ता
image