Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक संपन्न

भोपाल, 08 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के बाद उपजे राजनैतिक हालातों के बीच आज मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संपन्न हुयी।
लाेकसभा चुनाव के बाद पहली बार देर शाम हुयी बैठक का पूर्ण ब्यौरा तो नहीं मिल सका, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें चुनाव नतीजों और इसके बाद उपजे राजनैतिक हालातों पर चर्चा की गयी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली पराजय और संगठन को मजबूत करने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा हुयी। बैठक मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।
बैठक में कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इस बैठक में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, कांग्रेस सचिव संजय कपूर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन, जीतू पटवारी और रामनिवास रावत तथा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर एवं महासचिव प्रशासन राजीव सिंह भी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस को कुल 29 सीटों में से एकमात्र सीट छिंदवाड़ा में ही विजय मिली है।
प्रशांत
वार्ता
image