Friday, Mar 29 2024 | Time 16:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नौगांव फिर पहुंचा 49 डिग्री पर, गर्मी से समूचा मध्यप्रदेश परेशान

भोपाल, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के नौगांव में पिछले 24 घंटे में पारे के एक बार फिर 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही समूचे राज्य में लोगों के गर्मी से परेशान हाेने का सिलसिला लगातार जारी है।
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक छतरपुर जिले के नौगांव में कल पारा 49 डिग्री पर और खजुराहो में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ ही ग्वालियर 47.8, दमोह 47.2, सतना 47.1 और गुना 46.8 डग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे।
राजधानी भोपाल में कल पारे ने 45 और इंदौर में 42.6 डिग्री को छुआ। आज भी राजधानी भोपाल में सुबह से तेज गर्मी का दौर बना हुआ है।
विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभी 13 जून तक धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन और श्योपुर जैसी जगहों पर बारिश भी हो सकती है। गर्मी की लहर की स्थिति से कुछ हद तक राहत की संभावना है।
गरिमा
वार्ता
image