Friday, Mar 29 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस हादसे में मरने वाले लोगों के शव भेजे गए नासिक

विदिशा, 12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में हुए एक सड़क हादसे में मरने वाले महाराष्ट्र के नासिक निवासी तीनों लोगों के शव उनके गृह क्षेत्र भेज दिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नासिक से चारों धाम की तीर्थयात्रा हेतु निकली एक निजी चार्टर्ड बस कल रात तेज गति के दौरान स्टेरिंग लॉक होने से विदिशा-सागर मार्ग पर पलट गयी थी। हादसे में मरने वाले तीनों लोगों के शवों को जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन के साथ आज सुबह नासिक भेज दिया। घायलों एवं अन्य यात्रियों को एक निजी होटल में रोका गया था। उनका उपचार कराने के बाद उन्हें भी एक निजी बस से नासिक भेज गया दिया है।
मृतकों की पहचान सविता भगवंता (55), दशरथ काशीराम यादव (60) और शिवाजी बोराडे (40) के ताैर पर हुई है। हादसे में कुल 18 यात्री घायल हुए, जिनमें से नौ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।
विदिशा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यात्री बस अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से घटना स्थल पर ही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा घोषित मुख्यमंत्री सहायता कोष से गम्भीर घायलों को 50 हजार एवं मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता जल्दी ही उनके खाते में भेजी जाएगी।
सं गरिमा
वार्ता
image